मंगलवार, 11 मई 2010

इक दिन क्यों ?

शिक्षक दिन
फिर आया
और लाया
औपचारिकताओं का एक समारोह अपने साथ
फिर भाषण फिर कविता
गुलदस्ते और धन्यवाद
फिर बातें पिछली सी
चिकनी सी चुपडी सी
फिर मंडन महिमा का
शिक्षक की गरिमा का ..
और कहते .....
हे गुरूजी ......
अज्ञ को विज्ञ कर आपने हित किया
धन्य हैं धन्य हैं ज्ञान दें नित नया
आप तो महान हैं विद्या के प्राण हैं
प्रथम पूज्य शिक्षकगण स्वीकारें अभिनन्दन
मेरा मन ...
मेरा मन ,
मेरा मन पूछे नित एक प्रश्न
इक दिन क्यों ?
इक दिन क्यों भाषण क्यों गुलदस्ते गायन क्यों
महिमा का मंडन क्यों अंतर से खंडन क्यों
एक प्रश्न इक दिन क्यों
शिक्षक की याद आज इक दिन क्यों
आओ हम मिल कर के सोचें बस इक दिन क्यों
सकल वर्ष शिक्षक को दें आदर अन्तर से करें नमन
फिर बनायें शिक्षक दिन वर्ष के हर इक दिन को

इक दिन क्यों .......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें