जब वो मुझको याद आई रात के पिछले पहर,
जिंदगी फिर मुस्कुराई रात के पिछले पहर .
चांदनी शरमा रही थी अपनी पलकों को झुका ,
चाँद ने फिर अंख दबाई रात के पिछले पहर .
जागना पागल-सा फिरना बडबडाना बस यूँ हीं,
ये मुहब्बत संग लायी रात के फिछले पहर .
लौट आया आज जब वो घर पे साढ़े सात को,
उसकी बीवी मुस्कुराई रात के पिछले पहर .
बेटा ज्यादा नंबरों के वास्ते घर से गया था ,
लौट के फिर लाश आई रात के पिछले पहर .
रात भर जागा था बापू अपने बिस्तर पर यूँ हीं,
कल भी बेटी late आई रात के पिछले पहर .
आइना देखा तो मुझको तेरी सूरत ही दिखी ,
मेरी हसरत रंग लायी रात के पिछले पहर .
जन्नतों की हो गयी ताबीर उसको बारबां जब,
उसकी बेटी मुस्कुराई रात के पिछले पहर .
कितनी लज्ज़तदार थी वो एक रोटी जो मुझे,
माँ ने हाथों से खिलाई रात के पिछले पहर .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें