सोमवार, 7 जून 2010

हाईकू


1)

मन उदास
तेरी याद /फिर आई

2)
मेरी हंसी
आती है लौट कर /तेरे आने से

3)
फिर आई
तू /और मेरी हंसी

4)
सूखें है
होठों से हंसी /पोखर धरती पर से

5)
पानी
आँखों में था /नल में नहीं

6)
नर्मदा आई शहर
दुलार करने/गोद में भर

7)
फैसला आया /हादसे का
सज़ा कब ?


8)
सूख चुके आंसू /और पोखर
पानी आया नहीं


9)
बसने लगे /नए गाँव
पुराने मसान पर

10)
विकास हुआ/पेड़ों को काट
रोड़ बने